गंदा पानी पीने से 1 मरा 200 बीमार Posted on January 15, 2016 by admin | 0 Comments नर्मदा, गुजरात़/नगर संवाददाताः गुजरात के नर्मदा इलाके में गंदा पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 200 बीमार हो गए। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। सभी बीमार बच्चों को छोटा उदेपुर और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।