तिनसुकिया, असम/नगर संवाददाताः असम के तिनसुकिया निवासी नादपिली कोरलया अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्से में वह ट्रेन के आगे लेट गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में कर लिया तीन दिन जब पति घर नहीं लौटा तो पुलिस थाने में महिला ने पूछताछ की। पुलिस ने उसे शव दिखाया पत्नी ने बताया कि गुस्से में पति घर से चला आया था।