18 बीपीएल को रिक्शा वितरण Posted on December 23, 2015 by admin | 0 Comments जामताड़ा, झारखंड/नगर संवाददाताः मिहिजाम नगर पार्षद द्वारा बीपीएल लोगो को रिक्शा प्रदान किया गया। ये रिक्शा 18 लोगों को नगर विकास निधि से प्रदान किया गया है। नगर निगम पार्षद ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हम गरीबों की अधिक से अधिक मदद कर सकें।