नीलम चंद, जोधपुर/राजस्थानः खीचन से फलौदी कृषि मंडी आ रहे व्यापारी को सोमवार सुबह बदमाशों ने रास्ते में रोककर सरिये से हमला किया और व्यापारी के हाथ में रखा पांच लाख रूपये की नगदी से भरा बैग लूटकर भाग निकले। व्यापारी उसके पुत्र व मुनीम अब तक कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाश जिस दिशा से आए थे उसी दिशा में बोलेरो काला शीशा लगा हुआ था भगा ले गए पुलिस को आशंका है कि जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि या तो बदमाशों ने पहले से ही व्यापारी पर नजर रखी होगी या इससे व्यापारी के किसी परिचित का हाथ हो सकता है उधर दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खीचन निवासी तिलोक चंद भंसाली ने पुलिस को बताया कि फलोदी कृषि उनकी विजय ट्रेडींग कंपनी नाम से कृषि जिस का व किराना का व्यापार है सोमवार सुबह करीब 9ः45 बजे वे मंडी अपने बेटे संजय व मुनीम स्वरूप भंसाली के साथ बाईक पर 10 बजे खीचन रेलवे क्रोसिंग व खीचन नदी के पास बने प्रवेश द्वार के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से आई सफेद रंग की एक बोलेरो बिना नंबर ने उनका रास्ता रोका। अचानक उस मे से तीनों युवक नीचे उतरे और उन पर सरियों से हमला कर दिया। तीनों को घायल कर बदमाश उनके हाथ में रखा बैग छीन कर भाग निकले कुछ देर बाद तिलोक का दुसरा बेटा वहां पहुंचा और पिता भाई मुनीम को अस्पताल पहुंचाया फलोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।