जनरल स्टोर में चोरों ने की सवा लाख की चोरी Posted on December 19, 2015 by admin | 0 Comments नालंदा, बिहार। नगर संवाददातां। रेहुई में जनरल स्टोर और इलैक्ट्रिक दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित सवा लाख रुपये चोरी करके ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रहुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।