मेरठ, यूपी/नगर संवाददाताः शास्त्री नगर इलाके के केंद्रीय सेवा में कार्यरत अफसर ने अपनी नाबालिग 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शास्त्रीनगर का शशांक साकिव और अरीब ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर गंगानगर ले गए थे। यहां आरोपियों ने उसे पेस्ट्र खिलाई थी जिसमें बेहोशी की कुछ दवा मिली थी। इसके बाद आरोपी उसे गेस्टहाउस ले गए जहां गैंगरेप का प्लान बना था। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटता देखकर आरोपी भाग गए पुलिस इस में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।