अहमदनगर, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः कोपरगांव तालुका के जेवर परोदा गांव की पीडि़ता अपनी बहन के साथ रहती थी। जब वह अपने घर से बाहर गई तो चार लोग उसे जबरन कुछ दूर ले गए और खेत में सामूहिक बलात्कार किया और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर कुछ चुडि़यां और कुछ वस्तुएं बरामद की है। और उनकी जांच की जा रही हैं।